• February 7, 2025

दो दिवसीय सी-20 सेवा सम्मेलन आज से भोपाल में

 दो दिवसीय सी-20 सेवा सम्मेलन आज से भोपाल में

जी-20 के आधिकारिक कार्यकारी समूह सी-20 का सेवा सम्मेलन आज (शनिवार) से भोपाल में शुरू हो रहा है। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ सत्र में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, खलीफा बिन जॉयेद अल नाहयन फाउण्डेशन के जनरल डायरेक्टर मोहम्मद हाजी अल खूरी और आईएसआरएन के सीईओ और सेवा सम्मेलन के राष्ट्रीय समन्वयक संतोष गुप्ता रहेंगे। सी-20 सेवा सम्मेलन में “सेवा ही सर्वोच्च धर्म है” विषय पर विचार-विमर्श होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि सम्मेलन का पहला सत्र दोपहर 12:00 से शुरू होगा। सत्र में भारतीय परिदृश्य में वैश्विक रूप से सेवा भाव पर विचार रखे जाएंगे। सत्र में सेवा के क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और सहयोग से समग्र विकास पर चर्चा होगी। खलीफा बिन जॉयेद अल नाहयन फाउण्डेशन के जनरल डायरेक्टर मोहम्मद हाजी अल खूरी, प्लान इण्डिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद आसिफ और जॉन स्नो इण्डिया के कंट्री डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कपूर विचार रखेंगे। सत्र का संचालन यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल करेंगे।

दूसरा सत्र दोपहर 2:00 बजे से होगा। सत्र में विकास के लिये सेवा और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पर चर्चा होगी। शिवगंगा झाबुआ के फाउण्डर मेंबर राजाराम कटारा, विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, सेवा इंटरनेशनल इंडिया के ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर श्याम परांडे अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन यूथ फॉर सेवा इंडिया के किरन डीएम करेंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर 3:15 बजे से तीसरे सत्र में बेस्ट प्रेक्टिसेस ऑफ इण्डिपेंडेंट सेवा योगीज पर चर्चा की जाएगी। सत्र में समाज में बदलाव लाने वाले व्यक्तियों के कार्यों पर विचार रखे जाएंगे। पर्यावरणविद जगत किनखाबवाला, पर्यावरणविद और उद्यमी अश्विनी खुराना, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के नेशनल कन्वेनर गोपाल आर्य, गिव मी ट्रीज के फाउण्डर स्वामी प्रेम परिवर्तन (पीपल बाबा) विचार रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन महर्षि आध्यात्म विश्वविद्यालय के सियान क्लार्क करेंगे।

सम्मेलन के चौथे सत्र में महिलाओं की भागीदारी और संयुक्त प्रयास पर चर्चा होगी। इस सत्र में विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की वाइस प्रेसीडेंट पद्मश्री निवेदिता भिड़े, राइजिंग फ्लेम की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फाउण्डर निधि गोयल, भारतीय स्त्री शक्ति की वाइस प्रेसीडेंट नयना सहस्रबुद्धे विचार रखेंगी। इस सत्र का संचालन सहगल फाउण्डेशन की ट्रस्टी और सीईओ अंजलि मखीजा करेंगी।

सम्मेलन के पहले दिन का अंतिम सत्र शाम 5.30 बजे से होगा। सत्र में “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना के वैश्वीकरण पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। आईएसआरएन के सीईओ और सेवा सम्मेलन के नेशनल को-ऑर्डीनेटर संतोष गुप्ता और आईएसआरएन के एसोसिएट डायरेक्टर आशीष मंशारमानी विचार रखेंगे। इस सत्र का संचालन संत ईश्वर फाउण्डेशन की नेशनल सेक्रेटरी वृंदा खन्ना करेंगी।

उल्लेखनीय है कि जी-20 एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं, केन्द्रीय बैंक और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं। जी-20 देशों के एक विविध समूह का प्रतिनिधित्व करता है, जो सामूहिक रूप से वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। जी-20 के आधिकारिक कार्यकारी समूह में से एक सी-20 है, जो दुनियाभर में सिविल सोसायटी संगठनों को जी-20 में विश्व नेताओं के समक्ष लोगों की आकांक्षाओं की आवाज उठाने के लिये एक मंच प्रदान करता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *