देवरिया : शॉपिंग मॉल में लगी आग, लाखों का नुकसान
सदर कोतवाली के कॉपरेटिव चौराहा स्थित एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार को आग लग गई। मॉल में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया, जिसमें लाखों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।

रामनाथ देवरिया के रहने वाले उस्मान का शहर के कॉपरेटिव चौराहे के पास एसएस नाम से एक शॉपिंग मॉल है। शुक्रवार की सुबह मॉल में अचानक आग लग गई। रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने माल से धुआं निकलता देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझा लिया। इस आग से माल में रखा हुआ कपड़े व अन्य सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हआ है। आग कैसे लगी इसको लेकर जांच की जा रही है।




