• December 28, 2025

पराग बूथ को मिल्क बार का दिया नया रंग

 पराग बूथ को मिल्क बार का दिया नया रंग

लखनऊ के बालाकदर मार्ग पर उपभोक्ता भवन के प्रांगण में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संचालित पराग बूथ को नया रंग दिया गया। पहले से संचालित पराग बूथ को पराग मिल्क बार के रूप में तब्दील करके सामग्रियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के पराग मिल्क बार में स्वाद से भरपूर खीर उपलब्ध है, वही लड्डू-पेड़ा, रसगुल्ला भी बिक्री के लिए रखा गया है। डिब्बों में बंद मिठाइयों के लुफ्त उठा लेने के बाद छाछ, मट्ठा, दूध, दही भी अपना स्वाद बिखेरने के लिए तैयार हैं।

बीते सात वर्षों से पराग बूथ से जुड़े सुनील बताते हैं कि पराग प्रोडक्ट ने लोगों के दिल और दिमाग पर राज किया है और इसके दूध को खासा पसंद किया जाता रहा है। बीते दिनों बूथ की साफ सफाई के बाद पराग की तरफ से मिल्कबार खोलने का प्रस्ताव आया था, जिसे मान लिया गया। इसके सभी प्रोडक्ट को उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

उपभोक्ता जगदीश ने कहा कि गर्मियों के दिनों में मिल्कबार से छाछ खरीद कर रोजाना ही लुत्फ लिया गया, लेकिन इसके स्वाद में कोई कमी नहीं थी। पराग का फ्लेवर्ड मिल्क और गुलाब जामुन भी उन्हें पसंद आया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *