युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अछल्दा कस्बा के नहर बाजार निवासी मिथुन पोरवाल (32) पुत्र हरिश्चंद्र पोरवाल ने घर के बाहर का गेट बन्द कर बरामदे में लगे पंखे में साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने फन्दे पर युवक का शव लटका देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना कर दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और छानबीन की। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। पति-पत्नी में आपस में आए दिन विवाद के चलते मृतक की पत्नी मायके में रहती है। मृतक के पिता हरिश्चंद्र और मां औरैया शहर में रहते हैं। थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।




