ऑनलाइन बीमा पॉलिसी के नाम पर व्यापारी से 91 हजार रुपये की ठगी
सिविल लाइन थाना में पुलिस ने शुक्रवार को रामगंगा विहार के एक व्यापारी की तहरीर पर ऑनलाइन बीमा पॉलिसी के नाम पर हुई 91 हजार रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
रामगंगा विहार निवासी व्यापारी करन सिक्का ने आधी रात को सिविल लाइन थाना में तहरीर देते हुए बताया कि पांच अप्रैल को वह अपनी तीन माह की बेटी के लिए गूगल पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खोज रहे थे। उसी वक्त एक एजेंट ने उनके व्हाटसअप नम्बर पर एक लिंक भेजा, जिसमें बीमा पॉलिसी की पूरी जानकारी थी।
पॉलिसी को लेकर कई सवाल जवाब हुए और वह उसकी बातों में आकर तीन बार में उनसे 91 हजार रुपये एक यूपीआई नम्बर पर जमा किया। यह रकम सात हजार, 21 हजार और 63 हजार की थी। इस तरह 91 हजार रुपये देने के बाद जब करन सिक्का ने एजेंट से रसीद मांगा तो उसने अगले दिन देने की बात कही। अगले दिन कॉल करने पर उसने कहा कि उनके एजेंट ने गलत पॉलिसी में पैसा लगाया है। पचास हजार और जमा करने पर यह रकम दोगुना होकर मिल मिल जाएगी। व्यापारी को ठगी का अहसास होने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया और साइबर थाना टीम के द्वारा जांच की जा रही है।




