• January 3, 2026

लव जिहाद की घटना को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

 लव जिहाद की घटना को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

लव जिहाद की शिकार युवती का शव मंगलवार को राधानगर थाना क्षेत्र के उमरी गांव पहुंचने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि आरोपित सोनू उर्फ सिकंदर और उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पूरे घटना में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के एक गेस्ट हाउस से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक खंडहर में मरणासन्न अवस्था में एक युवती मिली थी। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए युवती को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को युवती का शव पहुंचने पर पूरा गांव मातम में डूब गया। इस घटना को लेकर पुलिस के प्रति भी लोगों का आक्रोश व्याप्त है। इस बीच बजरंगदल एवं विश्व हिन्दू परिषद ने आरोपित सोनू उर्फ़ सिकंदर के घरवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐहतियातन गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। युवती के परिवार ने इस घटना में आरोपित के अलावा अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की है। उनकी भी गिरफ्तारी की मांग की है।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से हिन्दू बेटी को मुस्लिम लड़के ने सोनू बनकर गेस्ट हॉउस से मिलने बुलाया और उसके साथ गलत काम कर उसकी हत्या कर दी। ऐसे लोगों की मदद मुस्लिम धर्म में उनका पूरा परिवार करता है। इस मामले में घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी नहीं है बल्कि उसका साथ देने वाले भी आरोपी हैं। उन्हें खोजकर उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं मृतका की मां ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की मांग की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *