• December 24, 2024

बस्तर जिले में गरिमामय पूर्वक मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

 बस्तर जिले में गरिमामय पूर्वक मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

बस्तर जिले में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण, स्कूली शिक्षा तथा सहकारिता विभाग के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। इस दौरान कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर विजय दयारामके., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे।

स्वतंत्रता पर्व की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक दीपमाला कुर्रे और परेड टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी के नेतृत्वमें 14 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। शस्त्र रहित मार्चपास्ट में एनसीसी सीनियर कन्या क्रमांक-02 की प्लाटून को प्रथम पुरस्कार,शस्त्र सहित मार्चपास्ट में सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन(महिला) की प्लाटून को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से भेंटकर मुख्य अतिथि द्वारा शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 अधिकारी-कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सुराजी गांव योजना के तहत गोठान समिति नानगुर कोशॉल श्रीफल के साथ 25 हजार प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यायाम प्रदर्श नकिया गया। जिसमें विद्या ज्योति स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में सभापति कविता साहू, पद्मश्री धर्मपाल सैनी, कुलपति एसकेसिंह, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमारगुप्ता, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *