• September 15, 2024

3 नॉमिनेशन, 2 अवॉर्ड्स, 1 प्रेजेंटर : ऑस्कर में पहली बार भारत का ऐसा जलवा

फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ रेस से बाहर हो गई है। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में एशियाई देशों के नॉमिनेशन की खूब चर्चा है।

सोमवार की सुबह ऑस्कर सेरेमनी से ऐसी खबर आई कि पूरा देश ‘नाटू-नाटू’ कर रहा है। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत से 3 नॉमिनेशन हुए थे और दीपिका पादुकोण को खास प्रेजेंटर के तौर पर बुलाया गया था।

ऑस्कर 2023 में एशियन ओरिजिन के चार एक्टर्स नॉमिनेट हुए हैं। करीब 94 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले 2004 में एशियन ओरिजिन के 3 एक्टर्स नॉमिनेट हुए थे।

इसके अलावा पहली बार ऑस्कर में किसी एशियन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ये खिताब मलेशिया-चीन मूल की मिशेल यिओह को फिल्म ‘Everything Everywhere All At Once’ के लिए मिला।

ऑस्कर में बतौर एक्ट्रेस नॉमिनेट होने वाली वो दूसरी एशियाई महिला हैं। इससे पहले 1936 में भारतीय मूल की एक्ट्रेस मर्ली ओबेरॉन नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत सकीं।

ऑस्कर 2023 में पहली बार भारत से तीन नॉमिनेशन हुए। एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। कार्तिकी गोंजाल्विस के डायरेक्शन में बनी’द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ रेस से बाहर हो गई है। इससे पहले 94 सालों में भारतीय मूल के लोगों को सिर्फ 5 अवॉर्ड्स मिले थे।

2015 में ऑस्कर में एक्टिंग अवॉर्ड के सभी 20 नॉमिनेशन व्हाइट लोगों के किए जाने के बाद खूब हंगामा हुआ था। अमेरिकन एक्टिविस्ट एप्रिल रेन ने #OscarsSoWhite नाम से सोशल मीडिया कैंपेन चलाया। इसके बाद इस तरफ ध्यान गया कि ऑस्कर आयोजित करने वाली एकेडमी में ज्यादातर गोरे और पुरुष सदस्य हैं।

अगले साल फिर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी की फिर कमी दिखी तो ऑस्कर के खिलाफ कैंपेन ने और जोर पकड़ा। ऑस्कर अवॉर्ड्स में एशियाई फिल्मों और एक्टर्स की अनदेखी के भी आरोप लगते रहे। इस दौरान ऑस्कर सेरेमनी की व्यूअरशिप की बुरी तरह घटती जा रही थी।

#OscarsSoWhite कैंपेन के बाद एकेडमी ने डाइवर्सिफिकेशन पर काम किया। 2020 में एकेडमी ने एनाउंस किया कि उसके मेंबर्स में 45% महिलाएं, 36% कम रिप्रेजेंट हुई एथनिक और रेशियल कम्युनिटीज होंगी, जिन्हें नॉमिनेशन में वोटिंग का अधिकार होगा।

इस हैशटैग और बदलाव का असर भी देखने को मिला। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना के एक थिंक टैंक ने 2008 से 2015 और 2016 से 2023 के बीच एक तुलनात्मक स्टडी की। इसके मुताबिक ऑस्कर में माइनॉरिटी और एथनिक ग्रुप के नॉमिनीज 8 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गए। ऑस्कर में महिलाओं का नॉमिनेशन 21 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गया। शायद इसी का नतीजा है कि इस बार ऑस्कर में एशियाई नॉमिनेशन भी बढ़े हैं।

एकेडमी ने भारतीय और एशियाई लोगों के नॉमिनेशन बढ़ाकर एक बड़ी ऑडियंस को ऑस्कर से जोड़ने की कोशिश की है। दीपिका पादुकोण का प्रेजेंटेशन और नाटू-नाटू की लाइव परफॉर्मेंस से इस सेरेमनी को ज्यादा हैपनिंग बनाने की भी कोशिश हुई है। इसका पॉजिटिव असर दर्शकों की संख्या और रेटिंग पर देखने को मिल सकता है।

comScore में सीनियर मीडिया एनालिस्ट पॉल के मुताबिक, ‘इस साल अवतार, एल्विस और टॉप गनः मेवरिक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में नॉमिनेट हुई थीं। इनमें से दो फिल्मों ने तो 4100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है।’

सबसे ज्यादा देखे गए ऑस्कर अवॉर्ड्स उन सालों के हैं जब ब्लॉकबस्टर फिल्में नॉमिनेट हुई थीं। जैसे- 1993 (गांधी), 1998 (टाइटैनिक), 2004 (लॉर्ड ऑफ द रिंग्स)। 2021 में लॉकडाउन की वजह से कोई बड़ी फिल्म नहीं थी, इसलिए इस साल की व्यूअरशिप और रेटिंग डाउन थी।

11 मई 1927 में 300 जानी मानी हस्तियों की दावत रखी गई जिनमें से 230 लोगों ने 100 डॉलर में एकेडमी की ऑफिशियल मेंबरशिप ली। शुरुआत में अवॉर्ड को 5 कैटेगरी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, टेक्नीशियन और राइटर में बांटा गया। इस अवॉर्ड का नाम रखा गया था एकेडमी अवॉर्ड्स।

1956 तक ये अवॉर्ड सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों के लिए ही था। 1957 में एकेडमी ने बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज की कैटेगरी बनाई, जिसके बाद भारत समेत सभी देश अपनी फिल्मों का नॉमिनेशन भेजने लगे।

एकेडमी के पास इस समय करीब 10 हजार मेंबर हैं। ये सभी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं। एकेडमी गैर-फिल्मी लोगों को मेंबरशिप नहीं देती है। इसका मतलब है सिर्फ फिल्म बनाने वाले ही फिल्में अवॉर्ड के लिए चुनते हैं।

एकेडमी की मेंबरशिप दो तरह से होती है। पहला अगर किसी एक्टर, डायरेक्टर या टेक्नीशियन को किसी फिल्म के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला हो तो उसे एकेडमी खुद मेंबरशिप दे देती है।

अगर किसी ऐसे व्यक्ति को मेंबरशिप चाहिए जिसे कभी ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला हो तो एकेडमी के दो मेंबर उसके नाम की सिफारिश करते हैं। अगर एकेडमी उसे लायक पाती है तो मेंबरशिप मिल जाती है। जैसे, किसी डायरेक्टर को मेंबरशिप चाहिए तो उसे कम से कम दो फिल्में डायरेक्ट करने का अनुभव हो, उसकी आखिरी फिल्म 10 साल के भीतर बनी हो।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *