पर्यावरण बचाने भारत विकास परिषद ने किया पौधारोपण

नवादा, 5 अगस्त भारत विकास परिषद ,नवादा की वसुंधरा महिला शाखा की ओर से कस्तूरवा गर्ल्स हॉस्टल नवादा के प्रांगण में सोमवार को पाैधा रोपण एवम महिला स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवादा की सुप्रसिद्ध महिला डॉक्टर पिंकी बरनवाल एवम डॉक्टर गिशू रही ।
उपस्थित वसुंधरा शाखा की सदस्यगण के साथ कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां ने हॉस्टल के प्रांगण में पेड़ लगाने का काम किया और संकल्प लिया गया कि वातावरण एवम वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए। लोगो के बीच पौधा वितरण कर पेड़ लगाने को आग्रह किया जाय ।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लड़कियों को डॉक्टर पिंकी बरनवाल एवम डॉक्टर गिशु के द्वारा सर्वाइकल कैंसर से होने वाला बीमारी एवम उससे बचाव के बारे विस्तार पूर्वक बताया । डॉक्टर पिंकी बरनवाल ने लड़कियों को मासिक धर्म में होने वाला समस्या से कैसे स्वस्थ रहा जाय इसकी भी जानकारी देकर बच्चियों को जागरूक की ।
वसुंधरा शाखा की अध्यक्ष रेणुका मगहिया ने बताया कि भारत विकास परिषद हमेशा सेवा , संस्कार एवम सहयोग का काम करती है । नवादा शाखा के द्वारा हमेशा जनहित से जुड़े काम एवम कार्यक्रम होते रहते है । वायुमंडल के शुद्धि के लिए पेड़ लगाने का कार्य एवम लड़कियों को स्वस्थ्य कैसे रहा जाय इसके लिए डॉक्टर पिंकी बरनवाल की उपस्तिथि में उन्हे जागरूक किया गया ।
