छग के 25 पुल‍िस अध‍िकारी-कर्मचारी राष्‍ट्रपत‍ि पदक से होंगे सम्‍मानि‍त

 छग के 25 पुल‍िस अध‍िकारी-कर्मचारी राष्‍ट्रपत‍ि पदक से होंगे सम्‍मानि‍त

रायपुर, 14 अगस्त। गृह मंत्रालय ने देशभर में पुलिस पदकों की घोषणा कर दिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए भी वीरता और विशिष्ट सेवा पदकों की घोषणा की गई है। इस साल छत्तीसगढ़ के कुल 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इनमें आनंद सिंह रावत अस्सिटेंट कमांडेंट को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, नौ पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े, प्रधान आरक्षक अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी, आरक्षक गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर,गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी वीरता पदक से अलंकृत होंगे।

असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक। वहीं मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत, आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव, कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद, प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर काे सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्‍मान‍ित क‍िया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *