• July 27, 2024

24 मार्च को वाराणसी में पीएम मोदी की सभा, जुटेंगे 20 हजार लोग, इन योजना-परियोजना की करेंगे शुरुआत

 24 मार्च को वाराणसी में पीएम मोदी की सभा, जुटेंगे 20 हजार लोग, इन योजना-परियोजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी प्रवास के दौरान सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 20 हजार लोगों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उनमें शहर के संभ्रांत लोगों के साथ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी होंगे। पीएम  1781.9 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे। वह चित्रकूट में नेत्र ऑपरेशन कराने वाले, लोन वितरण के लाभार्थियों और सांसद खेल प्रतिभा में भाग लेने वाले युवाओं से 45 मिनट तक संवाद करेंगे। साथ ही, लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे

संस्कृत विवि में सभा मंच, तीन जर्मन हैंगर, पांच सेफ हाउस और संवाद रूम का निर्माण शुरू हो गया है। पीएम शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटा गुजारेंगे। वह दिल्ली से विशेष विमान से सुबह करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ अगवानी करेंगे। सभी सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। सभी वीवीआईपी यहां से सड़क मार्ग से सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ पहुंचेंगे। पीएम वहां विश्व टीबी दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। भारत में टीबी उन्मूलन पर अन्य सहभागी देशों के साझा कार्यक्रम को गति देंगे।

Mann ki Baat: PM Narendra Modi asks citizens to be vigilant amid rising  Covid cases, Health News, ET HealthWorld

यहां से लगभग एक घंटे बाद प्रधानमंत्री सम्पूर्णानंद विवि में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उनके साथ राज्यपाल, सीएम, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, जनपद के मंत्री व विधायक मंच साझा करेंगे।

सम्पूर्णानंद मैदान के सभा मंच से प्रधानमंत्री 1592.49 करोड़ रुपये की नौ बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें कैंट से गोदौलिया तक करीब चार किमी लम्बी परियोजना रोप-वे ट्रांसपोर्ट परियोजना भी है। वह 189.41 करोड़ के 20 प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर बनी तीन मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

पीएम आंख का ऑपरेशन कराने वाले लाभार्थियों को चश्मा, लोन के लाभार्थियों को डेमो चेक और सांसद खेल प्रतियोगिता में अव्वल युवाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे।

सम्पूर्णानंद मैदान में 60 गुणे 36 फीट का सभा मंच बनाया जा रहा है। इसे मुजफ्फरपुर की संस्था तैयार कर रही है। रविवार को लगभग आधा काम पूर्ण हो चुका था। तीन जर्मन हैंगर में बीच का हैंगर लग चुका था। दर्शक दीर्घा को 12 समूहों में बांटने की व्यवस्था की जा रही है। रविवार को जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।

पीएम के प्रवास के दौरान जी-20 सम्मेलन के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा। प्रशासन ने पोस्टर-बैनर से लेकर कार्यक्रम स्थल पर दिशा सूचक और संकेतकों पर लोगो के इस्तेमाल का निर्देश दिया है। सभा मंच पर जी-20 सम्मेलन का लोगो खास तरह से प्रदर्शित किया जाएगा।

कन्वेंशन सेंटर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 16 देशों के मंत्रियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ देसी-विदेशी कम्पनियों का भी जमावड़ा होगा। भारत सरकार के साथ काम करने वाली संस्थाएं भी मुख्य भूमिका में होंगी। यहां मंच पर पीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री तो सभागार में डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, बिल व मिलिंडा फाउंडेशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पीएम यहां टीबी के खिलाफ जंग में मिली सफलता और आगामी कार्ययोजना पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी देखेंगे

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
– कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम,  644.49 करोड़
– नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भगवानपुर में 55 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-308.09 करोड़
– खेलो इंडिया के तहत सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास व आधुनिकीकरण के फेज 2 एवं 3 का कार्य-206.92 करोड़
– हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ओर से इसरवार सेवापुरी में एलपीजी बाटलिंग प्लांट-194.62 करोड़
– जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 59 पेयजल योजनाओं का निर्माण-186.72 करोड़
– आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन का स्थापना-45 करोड़
– काशी विद्यापीठ ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथरा का निर्माण-2.16 करोड़
– स्मार्ट सिटी की 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना-3.5 करोड़
– गंगा घाट पर चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण-0.99 करोड़

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण 
जल जीवन मिशन के तहत 19 ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं-46.49 करोड़
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एटीसी टावर व टेक्निकल ब्लाक-28.23 करोड़
ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का स्काडा आटोमेशन-19.49 करोड़
औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस-15.78 करोड़
भेलूपुर जलकल परिसर में 02 मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लांट-17.24 करोड़
कोनिया पंम्पिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लाट- 5.89 करोड़
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सड़कों का सुधार एवं शहरी पुनरुद्धार कार्य फेज 2-13.32 करोड़
सर्किट हाउस परिसर में दो मंजिला अतिरिक्त भवन-9 करोड़
सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण- 6.73 करोड़
औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में अवस्थापना व सौंदर्यीकरण-4.94 करोड़
शहर में तीन अन्तरगृही परिक्रमा पथ का पुनर्विकास-3.08 करोड़
सामने घाट लठिया ड्रेन पर बाढ़ नियंत्रण के लिए फ्लीपर गेट का निर्माण-2.86 करोड़
जाल्हूपुर में विद्युत पशु शवदाह गृह का निर्माण-2.24 करोड़
34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हाल का निर्माण-2.64 करोड़
पुलिस लाईन में जलापूर्ति प्रणाली-1.3 करोड़
थाना फूलपुर में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण-1.33 करोड़
थाना बड़ागांव में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण- 1.16 करोड़
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास- 2.99 करोड़
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास- 1.84 करोड़
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्कों व कुंडों का सुंदरीकरण व पुनर्विकास-2.86 करोड़

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *