22 जुलाई को 723 छात्र-छात्राएं दो पालियों में देंगे इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा
मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने शुक्रवार को बताया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 जुलाई को होगी। इसके लिए शहर में मात्र एक केंद्र पारकर इंटर कॉलेज को बनाया गया है। कुल 723 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे।
यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल के छात्रों के लिए इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट व इंटर के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि घोषित होने पर डीआईओएस कार्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पारकर इंटर कॉलेज में परीक्षाएं होंगी। हाईस्कूल के लिए 367 और इंटर के लिए 356 बच्चों ने आवेदन किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 जुलाई को सुबह 8 बजे से सवा 11 बजे तक होंगी। वहीं इंटर की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम सवा 05 बजे तक होगी। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही केंद्रों पर छात्र पहुंचे।
डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथि घोषित कर दी गई है। पहले ये परीक्षा 15 जुलाई को होनी थी, अब 22 जुलाई को होगी। जिले के 723 बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां पर सभी तैयारियां पूरी हैं।




