टोहाना में खेलते-खेलते जोहड़ में गिरी दो साल की आरूषी की मौत, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

फतेहाबाद, 9 सितंबर । जिले के टोहाना खण्ड के गांव नांगली में रविवार शाम जोहड़ में गिरी दाे वर्ष की बच्ची के डूबने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस फुटेज में साफ देखने को मिल रहा है कि आरूषी अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही है और सामने ही बने जोहड़ में दोनों कंकड़ पत्थर फेंक रहे हैं और इसी दौरान बच्ची कंकड़ फेंकने के लिए जोहड़ की तरफ बढ़ती जाती है। इसी दौरान वह अचानक जोहड़ में गिर जाती है।

आसपास उस समय कोई भी नहीं, जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद वहां लोगों की भीड़ जुटती है और काम पर गए परिजनों को सूचित किया जाता है। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते हैं तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची की मां ने काई और गंदगी से भरे जोहड़ के अंदर बच्ची को देखा, तो उसने अंदर कूद कर उसे बाहर निकाला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार टोहाना खंड के गांव नांगली में अमीन खान और सलमा की 2 वर्ष की बेटी अपने भाई व अन्य बच्चों के साथ शाम को घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग काम पर गए हुए थे। इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते जोहड़ में जा गिरी। आरुषि के चाचा अलीम और मौसी सीमा ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद सलमा घर आई, तो उसे अरूषी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश शुरू कर दी। जब परिजनों ने घर के बाहर कुछ ही दूरी पर बने जोहड़ में देखा, तो अरूषी पानी के ऊपर तैरती हुई मिली। सलमा ने तुरंत जोहड़ में छलांग लगा दी और अरूषी को बाहर निकाल लाई उसे संभाल गया तो वह मृत अवस्था में मिली। जिससे वहां चीखो पुकार मच गई और गांव में सनसनी फैल गई।

बच्ची के चाचा ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि गांव में तीन अन्य जोहड़ भी है, लेकिन सभी की चारदीवारी है, लेकिन मात्र इसी जोहड़ की चारदीवारी नहीं की गई। रिहायशी क्षेत्र भी जोहड़ के बिल्कुल किनारे पर 10 फीट दूरी है। बहुत बार में सरपंच से मांग कर चुके हैं कि जोहड़ की चारदिवारी करवाई जाए। साथ ही लोगों ने गुस्सा प्रकट करते हुए बताया कि जोहड़ की साफ सफाई भी ठीक ढंग से नहीं की जाती, पूरे गांव की गंदगी इसी जोहड़ में आती है।अलीम ने बताया कि पहले भी चार-पांच हादसे यहां पर हो चुके हैं, लेकिन हर बार जान मार की हानि होने से टल जाती थी, लेकिन आज आखिरकार 2 वर्ष की अरूषी की बली जोहड़ ने ले ली।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *