2 दिन बाद लॉन्च होगी सबसे सस्ती महिंद्रा थार, इंजन-फीचर्स की पूरी डिटेल सामने आई; इतने रुपए होगी कीमत
फाइनली उस डेट का अनाउंसमेंट हो गया है, जिसका इंतजार पिछले कुछ दिनों लोगों को था। जी हां, महिंद्रा अपनी सबसे सस्ती थार 2WD यानी रियल व्हील ड्राइव मॉडल 9 जनवरी को लॉन्च करेगी। माना जा रहा था कि इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे इस इवेंट से 2 दिन पहले ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस डेट को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। बीते दिनों इस ऑफरोड SUV के फोटो, कलर से लेकर इंटीयिर की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, इसका ब्रोशर भी सामने आ चुका है। इसके ब्रॉन्ज गोल्ड कलर की फोटो भी सामने आ चुकी है। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी।
AX Opt और LX वैरिएंट मिलेंगे
थार 2WD में टू-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। ये नए डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक ये SUV ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे दो नए कलर्स में मिलेगी। इसके अलावा एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे कलर का भी ऑप्शन मिलेंगे। इस 2WD मॉडल को वैरिएंट्स AX Opt और LX में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो आपको फोर व्हील ड्राइव में भी मिलते हैं। जैसे बंपर, मोल्डेट फुटस्टेप, 18-इंच का अलॉय व्हील। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगी।
थार 2WD में टू-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। ये नए डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक ये SUV ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे दो नए कलर्स में मिलेगी। इसके अलावा एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे कलर का भी ऑप्शन मिलेंगे। इस 2WD मॉडल को वैरिएंट्स AX Opt और LX में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो आपको फोर व्हील ड्राइव में भी मिलते हैं। जैसे बंपर, मोल्डेट फुटस्टेप, 18-इंच का अलॉय व्हील। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगी।