2 दिन बाद लॉन्च होगी सबसे सस्ती महिंद्रा थार, इंजन-फीचर्स की पूरी डिटेल सामने आई; इतने रुपए होगी कीमत

फाइनली उस डेट का अनाउंसमेंट हो गया है, जिसका इंतजार पिछले कुछ दिनों लोगों को था। जी हां, महिंद्रा अपनी सबसे सस्ती थार 2WD यानी रियल व्हील ड्राइव मॉडल 9 जनवरी को लॉन्च करेगी। माना जा रहा था कि इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे इस इवेंट से 2 दिन पहले ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस डेट को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। बीते दिनों इस ऑफरोड SUV के फोटो, कलर से लेकर इंटीयिर की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, इसका ब्रोशर भी सामने आ चुका है। इसके ब्रॉन्ज गोल्ड कलर की फोटो भी सामने आ चुकी है। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी।

mahindra thar 4x2 rwd 2023 mahindra thar 2wd launch on january 9 mahindra  thar new 2wd version price details | Mahindra Thar 4x2: इस दिन लॉन्च होगी  महिंद्रा की सबसे सस्ती थार,

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *