जिले में 18 वर्ष आयु के 18918 नये मतदाताओं ने भरा फार्म-06

विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण में सभी संशोधनों सहित तैयार की गई निर्वाचक नामावली वितरित की।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओं को मतदाता बनाने के लिए की गई अपील के दृष्टिगत जनपद में 18 से 19 आयु वर्ग के 18918 युवाओं ने फार्म-06 भर कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि 23 जनवरी 2024 को नामावली का अंतिम प्रकाशन के बाद जनपद में 1586 कुल मतदेय स्थल, 905 कुल मतदान केंद्रों की संख्या हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जनपद में पुरुष मतदाता 822827 हैं तथा महिला मतदाता 728879 हैं। वहीं 73 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आकर ईवीएम के बारे जानकारी प्राप्त कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि कोई भी आम जनमानस कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीलों पर रखी ईवीएम पर अपना वोट डालकर मशीनों की शुचिता व पारदर्शिता की जांच कर सकते हैं। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) लोकसभा निर्वाचन तिथि के पहले तक संचालित रहेगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में अमित श्रीवास्तव बीजेपी, गिरजा शंकर राय कांग्रेस, बृजेंद्र सिंह यादव भोजला समाजवादी पार्टी, जयपाल सिंह अहिरवार बहुजन समाज पार्टी, देवेंद्र पटेल उपाध्यक्ष अपना दल, गयादीन कुशवाहा, पुत्तू लाल कुशवाहा सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए और ईवीएम वीवी पैट के संचालन का निरीक्षण किया।
