• December 25, 2025

‘वेलकम’ के 18 साल: अनिल कपूर ने फिरोज खान को किया याद, बोले- ‘जैसे मोगैम्बो के बिना मिस्टर इंडिया, वैसे ही RDX के बिना वेलकम अधूरी’

मुंबई: बॉलीवुड की कालजयी कॉमेडी फिल्मों में शुमार ‘वेलकम’ ने आज अपनी रिलीज के 18 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं। 21 दिसंबर 2007 को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरी थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि इसके संवाद और किरदार दशकों बाद भी मीम्स और पॉप कल्चर का हिस्सा बने रहेंगे। इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल कपूर भावुक हो गए और उन्होंने इस फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय दिवंगत दिग्गज अभिनेता फिरोज खान को दिया है। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा कर उस दौर की यादें ताजा की हैं जब फिल्म की मेकिंग के दौरान कई चुनौतियां सामने आ रही थीं।

फिरोज खान की करिश्माई मौजूदगी और RDX का जादू

अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘वेलकम’ की कुछ यादगार झलकियां साझा करते हुए फिरोज खान साहब को याद किया। उन्होंने अपने पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि इस फिल्म की रूह फिरोज खान द्वारा निभाया गया ‘आरडीएक्स’ (RDX) का किरदार था। अनिल कपूर ने इसकी तुलना भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित खलनायक ‘मोगैम्बो’ से की। उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘वेलकम’ के 18 साल। यह फिरोज खान साहब के लिए है। RDX के बिना ‘वेलकम’, वेलकम नहीं थी। ठीक वैसे ही जैसे मोगैम्बो के बिना ‘मिस्टर इंडिया’ अधूरी थी। इन दोनों ही महान कलाकारों की जगह फिल्म जगत में कोई नहीं ले सकता, बस बात खत्म।”

गौरतलब है कि फिरोज खान ने इस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन रणवीर धनराज एक्स (RDX) की भूमिका निभाई थी। उनकी स्टाइल, संवाद अदायगी और स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया था। अनिल कपूर के इस बयान ने प्रशंसकों को फिर से उस दौर की याद दिला दी है जब फिरोज खान अपनी रौबीली आवाज से पर्दे पर छा जाते थे।

जब फिल्म ‘बैठ’ गई थी: निर्देशक अनीस बज्मी का अटूट भरोसा

अनिल कपूर ने फिल्म के निर्माण के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा भी प्रशंसकों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तो वह थोड़े संशय में थे। फिल्म की कहानी के कुछ मोड़ ऐसे थे जहाँ अनिल कपूर को लग रहा था कि शायद फिल्म की गति धीमी पड़ जाएगी या दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। उन्होंने लिखा, “मुझे याद है, जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी तो मैं सोच रहा था कि यह कैसी बनेगी? एक पल ऐसा आया जब लगा कि पिक्चर यहीं रुक जाती है, बैठ जाती है।”

ऐसे समय में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने अनिल कपूर को आश्वस्त किया था। अनिल के अनुसार, अनीस बज्मी ने कहा था, “चिंता मत करो… फिरोज साहब पिक्चर संभाल लेंगे।” और अनिल कपूर ने तस्दीक की कि ऐसा ही हुआ। जैसे ही फिरोज खान की एंट्री हुई, फिल्म की ऊर्जा बदल गई। आरडीएक्स के किरदार ने फिल्म को वह ‘लिफ्ट’ दी जिसकी उसे जरूरत थी। अनिल कपूर ने इसे ‘मैडनेस और जादू’ का नाम दिया है। दुर्भाग्यवश, साल 2009 में फिरोज खान का निधन हो गया, और ‘वेलकम’ उनकी आखिरी यादगार प्रस्तुतियों में से एक रही।

बॉक्स ऑफिस पर ‘वेलकम’ का धमाकेदार सफर

फिल्म ‘वेलकम’ केवल एक कॉमेडी फिल्म नहीं थी, बल्कि यह साल 2007 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक बिखेरी और 70.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। उस दौर के हिसाब से यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी और फिल्म को ‘सुपरहिट’ का टैग मिला। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग, कैटरीना कैफ की खूबसूरती और नाना पाटेकर (उदय शेट्टी) व अनिल कपूर (मजनू भाई) की बेमिसाल जोड़ी ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया था।

मजनू भाई और उदय शेट्टी की केमिस्ट्री आज भी इतनी लोकप्रिय है कि सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई मीम वायरल होता रहता है। ‘वेलकम’ की इसी अपार सफलता को देखते हुए साल 2015 में इसका सीक्वल ‘वेलकम बैक’ रिलीज किया गया था, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे।

‘वेलकम टू द जंगल’ का इंतजार

‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब इसकी तीसरी कड़ी ‘वेलकम टू द जंगल’ की तैयारी जोरों पर है। यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की तीसरी कड़ी में सितारों की एक लंबी फौज नजर आने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। हालांकि, प्रशंसकों के मन में आज भी मजनू भाई (अनिल कपूर) और उदय भाई (नाना पाटेकर) को लेकर एक खास जगह है। फिल्म के 18 साल पूरे होने पर अनिल कपूर की यह पोस्ट न केवल फिरोज खान के प्रति उनका सम्मान दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि महान कलाकार अपनी कला के जरिए हमेशा जीवित रहते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *