15 जुलाई तक कांवड़ पथ दुरुस्त नहीं हुए तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित: कमिश्नर

मुरादाबाद, 8 जुलाई। मेरठ में उप्र के मुख्य सचिव और सूबे के पुलिस महानिदेशक की बैठक से लौटने के आने के बाद सोमवार को मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में सीएस और डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक कांवड़ पथ दुरुस्त नहीं हुए तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जिले के अन्य मार्गों को भी गड्ढा मुक्त कर लिया जाए।
कमिश्नर ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक किसी कीमत पर कांठ रोड दुरुस्त करनी होगी। ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने पर वाहनों का डायवर्जन अन्य मार्गों पर भी किया जा सकता है। इस कारण सभी डीएम जिले के अन्य मार्गों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए कार्य कराएंगे। कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर मौजूद पेट्रोल पंपों के शौचालयों को ठीक कराया जाएगा, ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो। इस मामले में जिले के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के लिए पेट्रोल पंपों पर भेजा जाएगा। पिछले साल के अभियान में काफी संख्या में पेट्रोल पंप मालिकों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई थीं।
