• December 26, 2025

छत्तीसगढ़ से 12 किलो गांजा लेकर आये तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ से 12 किलो गांजा लेकर आये तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रकूट,03 जुलाई । अपराधियों पर लगाम कसने को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन और ओवरब्रिज के बीच रेलवे लाइन के पास से एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

क्षेत्राधिकारी नगर रामकमल ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे उ0नि0 श्यामदेव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन एवं ओवरब्रिज के बीच रेलवे लाइन से अभियुक्त रोहित कुमार द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार निवासी बेराव थाना बबेरु जनपद बांदा को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि वह यह गांजा रायपुर छत्तीसगढ़ से बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कर्वी रेलवे स्टेशन लेकर आया है। तस्कर ने बताया गया कि वह इस गांजे को चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी एवं फतेहपुर में सप्लाई करता है। बरामद शुदा गांजे की कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 436/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 श्यामदेव सिंह,उ0नि0 यूटी0 नीरज कुमार एवं आरक्षी विवेक राजा आदि शामिल रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *