• November 22, 2024

मुंबई में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त हुई मारपीट, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

 मुंबई में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त हुई मारपीट, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है. जिसमें उनकी एक फैन पृथ्वी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल की बताई जा रही है. वही इस मामले को लेकर शॉ की तरफ से दिए ये बयान में कहा गया है कि, ”उन पर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने बेसबॉल के डंडों से हमला किया है. जबकि एक वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी लड़की से हाथापाई भी हो रही है.”

सेल्फी लेने को लेकर हुआ पूरा विवाद

दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार का है. जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यह सारा विवाद सामने आया. शिकायत के मुताबिक, डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आया और सेल्फी लेने की मांग करने लगा. शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी, लेकिन वही ग्रुप लौट आया और अन्य नामजद आरोपियों के साथ सेल्फी लेने को कहा.

पृथ्वी शॉ ने इस बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते. शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने ज्यादा जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और शिकायत की. मैनेजर ने उन लोगों को होटल से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद वो सभी बाहर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे.

ये भी पढ़े :- ……… तो इस वजह से Hardik pandya को करनी पड़ी दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई Viral

होटल से बाहर आने पर की गयी मारपीट

इसके बाद जब वे होटल से खाना खाकर बाहर निकले तो देखा की बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ दिया,उस दौरान पृथ्वी शॉ कार में ही मौजूद थे.शिकायत में कहा कि, ”पृथ्वी शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेजा. शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी.”

बेसबाल स्टिक के साथ आरोपियों ने गाड़ी को घेरा और पृथ्वी व उनके दोस्त को सिग्नल पर रोक लिया और कार का शीशा तोड़कर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, पृथ्वी के दोस्त से 50,000 रुपए भी मांगने लगा. जब शीशा तोड़ दिया तो कोई मामला नहीं बढ़े, इसलिए पृथ्वी को दूसरे कार में रवाना किया गया. ओशिवारा पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. सना गिल और शोभित ठाकुर सहित कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं. अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *