बच्चे को बोतल से दूध पिलाती हैं तो उसे इस तरह रखें कीटाणुओं से सुरक्षित
बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं। उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो बीमार होने का खतरा बना रहता है। कपड़े, बिस्तर से लेकर बच्चे को दूध पिलाने वाली बोतल की सफाई का खूब ध्यान रखना चाहिए। अक्सर बोतल की सफाई में की गई लापरवाही बच्चे के पेट में इंफेक्शन पैदा कर देती है। बोतल में बैक्टीरिया काफी आसानी से पनप सकते हैं इसलिए उसकी सफाई करने का सही तरीका पता होना जरूरी है। तो चलिए जानें कैसे करें बच्चे की बोतल को स्टरलाइज।
बच्चे की बोतल को साफ करने का तरीका
बच्चे को बोतल से दूध पिलाती हैं तो उसे रोजाना कम से कम दो बार स्टरलाइज करना जरूरी है। मार्केट में मिलने वाली प्लास्टिक की बोतल पूरी तरह से स्टरलाइज करने लायक प्लास्टिक से बनी होती हैं। इसलिए इन्हें अच्छी तरह से साफ करना चाहिए जिससे कि बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाएं।
पहले साबुन से करें साफ
बोतल को सबसे पहले साबुन और ब्रश की मदद से अच्छे तरीके से साफ करें। दूध में चिकनाई की मात्रा होती है। जो केवल पानी से साफ नहीं होती है। उसे साबुन के घोल से ब्रश की मदद से साफ कर लेना चाहिए। बोतल के ढक्कन, निप्पल और हर कोने को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।