• November 23, 2024

कोरोना की तेज हुई रफ्तार, पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए मामले

 कोरोना की तेज हुई रफ्तार, पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना केस की रफ़्तार अब डराने लगी है | देश में अब कोरोना मामलों की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में कोविड के आंकड़े जारी जिए है | स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आये है |

गौरतलब है की देश में करीब डेढ़ साल के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए मामलों का एकदिवसीय आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में 10 हजार से अधिक नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

सीएम नितीश ने की कांग्रेस अध्यक्ष खरडे और राहुल से मुलाकात

एक्टिव केसों ने बढ़ाई चिंता….

देश में लगातार कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में भी कमी आई है। जिसके चलते देश में कोरोना के एक्टिव केस भी अब लगभग 45 हजार हो गए हैं।

आपको बता दें की लोगों में  प्रोटोकॉल का पालन सही से नहीं किया जा रहा | आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने भी इसको केस बढ़ने की बड़ी वजह बताया है। आईएमए के अनुसार, कोरोना मामले बढ़ने के तीन कारण हो सकते हैं, जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना, कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए संस्करण के उभरना हो सकता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *