• September 15, 2024

शराब कंपनी के सेल्स आंकड़ों ने चौंकाया, 1 महीना पहले ही IPO ने डुबोई है लुटिया

देश की दिग्गज शराब कंपनी Sula Vineyards ने दिसंबर तिमाही के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान Sula Vineyards के ब्रांड की बिक्री में 13% का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिसंबर महीने में ही Sula Vineyards का आईपीओ आया था और लिस्टिंग के दिन से ही निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है।

क्या है बिक्री के आंकड़े: दिसंबर तिमाही में Sula Vineyards ने एक साल पहले दिसंबर तिमाही में ब्रांड के जरिए 165.7 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। वहीं, इस बार कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 187.2 करोड़ रुपये के ब्रांड की बिक्री की है। इसी तरह, FY23 के नौ महीने की अवधि में ब्रांड बिक्री में 28% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, कंपनी के वाइन टूरिज्म रेवेन्यू में 13% की वृद्धि हुई और यह 23 करोड़ रुपये पर है।

बता दें कि Sula Vineyards ने 12  से 14 दिसंबर 2022 तक अपना आईपीओ लॉन्च किया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 340-357 रुपये था। कंपनी 22 दिसंबर को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। हालांकि, शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई। बीते शुक्रवार को बीएसई पर Sula Vineyards के शेयर की कीमत ₹325.45 थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *