• September 8, 2024

भीषण ठंड में हार्ट के रोगियों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश

भीषण ठंड के चलते हृदय रोग से जुड़े मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर हृदय रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत दूसरे जिलों में ह्दय रोगियों के भर्ती व इलाज की व्यवस्था को और बेहतर करें। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या में इजाफा करें। ह्दय रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का स्टॉक दुरुस्त कर लें।

लखनऊ: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की दरियादिली, ठंड से कांपते मरीज को पहनाई अपनी  सदरी !

सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी राजकीय अस्पताल व मेडिकल संस्थानों के अफसरों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी में हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। ऐसे में हृदय रोगियों को मुकम्मल इलाज मुहैया कराने के इंतजाम किये जाएं। बेड की संख्या क्षमता के अनुसार बढ़ा लें। 24 घंटे इमरजेंसी का संचालन किया जाए। पैथालॉजी, ईसीजी व ईको जैसी जांच सभी जरूरतमंद रोगियों की कराई जाए।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को लिखी चिट्ठी, कहा-  लखनऊ में लगाना पड़ सकता है 'लॉकडाउन' | Brijesh Pathak wrote a letter to  Additional Chief ...

हृदय रोग विभाग की ओपीडी में बढ़ाएं डॉक्टर
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ह्दय रोग विभाग की ओपीडी में अधिक से अधिक डॉक्टर बैठे। ओपीडी में आने वाले सभी रोगियों को इलाज उपलब्ध कराया जाए। जिन अस्पतालों में कॉर्डियोलॉजी रोगियों की संख्या सीमित कर रखी है, वे रोगी हित में पूरी क्षमता से ओपीडी का संचालन करें। सभी रोगियों को सलाह उपलब्ध कराएं। बिना इलाज कोई भी मरीज लौटने न पाए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *