• July 27, 2024

ब्रेकिंग : अपने आवास पर मृत पायी गयी पद्म भूषण विजेता गायिका वाणी जयराम, जानिए किन कारणों से हुई मौत

 ब्रेकिंग : अपने आवास पर मृत पायी गयी पद्म भूषण विजेता गायिका वाणी जयराम, जानिए किन कारणों से हुई मौत

एंटरटेमेंट डेस्क : पदम् भूषण विजेता गायिका वाणी जयराम का आकस्मिक निधन हो गया। 4 फरवरी को चेन्नई में वे अपने आवास पर मृत पायी गयी. वे 78 वर्ष की थी. हाल ही में गणतंत्र दिवस पर गायिका को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. निधन की जानकारी मिलने पर चेन्नई पुलिस गायिका के आवास पर पहुंची है. पड़ताल कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़े :- जानिये आखिर किसके नाम से भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भरी मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

 

कैसा रहा वाणी जयराम का कैरियर ?

वाणी जयराम का जन्म प्रशिक्षित संगीतकारों के परिवार में हुआ था. 1971 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पार्श्व गायन की थी। इसके बाद वे पाँच दशकों से अधिक समय तक गाती रहीं। उन्होंने 19 से अधिक भाषाओं में गाया और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और राज्य सरकार के पुरस्कार जीते। वाणी जयराम को बड़ा ब्रेक 1971 में गुड्डी के साथ मिला। उन्होंने एमएस विश्वनाथन, केवी महादेवन, चक्रवर्ती, इलैयाराजा और सत्यम सहित कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *