ढाबा की छत ढहने से 7 यात्री घायल
गुप्तकाशी, 18 जून । केदारनाथ पैदल मार्ग पर मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गया, जिससे दुकान के अन्दर बैठे यात्री मलबे के नीचे दब गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम जंगलचट्टी व डीडीआरएफ टीम गौरीकुंड को तुरंत मोके पर भेजा गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा सभी 7 घायल व्यक्तियों को एमआरपी गौरीकुंड उपचार के लिए लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्तियों को टीम ने एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेज दिया।
शुरुआत में तीन घायलों की शिनाख्त हुई है, जिनके नाम निकांत यादव (14), रीना यादव (36) और रेखा यादव (35) हैं। ये सभी निवासी ग्वालियर (मप्र) के निवासी बताए गए हैं।



