• December 5, 2024

क्या फोन पर आने वाले फ़ालतू Ads हैं आपकी भी परेशानी ? तो ऐसे करें ब्लॉक

 क्या फोन पर आने वाले फ़ालतू Ads हैं आपकी भी परेशानी ? तो ऐसे करें ब्लॉक

आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी है जिनके पास बहुत ज्यादा संख्या में Ads पॉपअप आते हैं. टाइम बे टाइम आने वाले ये Ads पॉपअप हमें परेशान तो करते ही है साथ ही कई बार ये हमारे काम में भी बांधा भी बन जाते है. आए दिन ये अनचाहे ads लोगों की परेशानी बनते चले जा रहे है. यदि आप को भी Ads पॉपअप से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ख़ास होने वाली है. आज हम आपको इस खबर में इन अनचाहे ads छुटकारा दिलाने के लिए आसान सी सेटिंग्स के बारे में बताने वाले है. जिसका इस्तेमाल कर के आप इन अनचाहे ads से छुटकारा पा सकते है. आइए जानते हैं कैसे विज्ञापन को ब्लॉक किया जाए……

ये भी पढ़े :- कम बजट में खरीदना चाहते हैं iphone 14 तो, इस वेबसाइट पर करें विजिट, मिल सकती है हजारों रुपए की बचत

Ads से छुटकारा पाने के लिए फोन में करें ये सेटिंग

– सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
– अब वहां दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
– वहां सेटिंग पर जाएं, यहां आपको साइट सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा।
– इसके बाद यहां आपको Ads और Pop-Up And Redirects का ऑप्शन मिलेगा।
– आपको इन दोनों ही ऑप्शन्स को इनेबल करना होगा। इसके बाद Ads आना बंद हो जाएंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *