• December 26, 2024

अतीक अहमद पर फैसला आज, थोड़ी देर बाद कोर्ट में होगा पेश

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में हुए उमेश पाल अपहरण मामले में आज MP-MLA कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा | फैसले को लेकर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी किया जायेगा | जानकारी के मुताबिक कोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी अपना फैसला सुना सकती है | कोर्ट में अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है | चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और कोर्ट के आस- पास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है |

छावनी में तब्दील हुई MP-MLA कोर्ट….

आपको बता दें की प्रयागराज MP- MLA कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है | बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ का फैसला सुनाने के लिए विशेष एमपी एमएलए कोर्ट का गेट खुला रहेगा |गेट के बाहर वज्र वाहन और हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है | सुरक्षा के लिए जवानों को आंसू गैस के साथ राइफल लेकर जवान तैनात हैं | किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है |

 

अतीक को कोर्ट ले जाने की तैयारियां शुरू…

केंद्रीय कारागार नैनी से माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ और फरहान को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में ले जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैंं। थोड़ी देर में अतीक और अशरफ को नैनी जेल से कोर्ट ले जाया जाएगा। नैनी जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। जज डॉ. जितेंद्र शुक्ल फैसला सुनाएंगे। जज डॉ. जितेंद्र शुक्ल कोर्ट रूम पहुंच गए हैं।

उमेश की मां ने की फांसी की मांग…

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फैसला आने से पहले उमेश की मां शांति देवी और पत्नी जाया पाल ने अतीक और उसके भाई को फांसी की सजा मिलने की मांग की है | उमेश की मां ने कहा कि बेटे ने बहुत संघर्ष किया था | वहीँ उनकी पत्नी ने भी फांसी की मांग की है | उमेश की मां और पत्नी ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें फांसी की सजा हो |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *