श्रीकृष्ण जन्माष्टी के लिए सजा हल्द्वानी का बाजार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मंदिरों और घरों में भी लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएंगी। बाजार में रौनक बढ़ गई है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए इस बार बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रकार के वस्त्र और झूले आए हैं। अहमदाबाद व गुजरात से लाए गए मीनाकारी, वृंदावन से लाए गए मयूरी, मेटल, फैंसी वुडेन व लाइट वाले झूले इनमें शामिल हैं। दुकानदारों ने बताया कि फैंसी वुडेन व लाइट वाले झूले की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके अलावा बाजार में पालकी में बैठे कान्हा, मुरली वाले कान्हा की प्रतिमाएं भी खूब बिक रही हैं। लोग बच्चों के लिए बाल कृष्ण व राधा की पोशाकें खरीद रहे हैं।
लकड़ी, मेटल और पीतल की बनी पालकी 60 से 25 हजार रुपये तक मिल रही है जबकि कान्हा की प्रतिमाएं 50 से 8500 तक मिल रही हैं। कान्हा के सिंहासन 1500 से तीन हजार तक बिक रहे हैं। कुंदन, स्टोन, हीरे मोती जड़े सिंहासन भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। मथुरा से कान्हा जी के लिए स्पेशल पोशाक मंगवाई गई हैं।




