लापता नाबालिग का क्षत-विक्षत शव बरामद, आरोपित के घर तोड़फोड़ और आगजनी

तीन दिनों से लापता नाबालिग का क्षत-विक्षत शव बुधवार देर रात बरामद कर लिया गया है जबकि नाबालिग के शरीर से करीब 50 मीटर दूर सिर बरामद हुआ। इसके बाद इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर इंग्लिश बाजार थाने के सामने काफी तनाव फैल गया। स्थिति को संभालने के लिए देर रात पुलिस उपाधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाने में पहुंचे। वहीं, गुरुवार को आक्रोशित भीड़ ने आरोपित युवक के घर में तोड़फोड़ की और सारा सामान बाहर फेंक कर आग लगा दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने शहर के बीचो-बीच स्थित पोस्ट ऑफिस मोड़ पर आग लगाकर जाम कर दिया।
