एमडीएम का आलू लेने जा रहे दो छात्रों को बाइक से लगी टक्कर, गंभीर
जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर प्रखंड के महुगांवा हाइस्कूल के दो छात्र सोमवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों छात्र मध्यान भोजन योजना (एमडीएम) का आलू लेने के लिए पास की दुकान पर जा रहे थे। इसी क्रम में डालटनगंज-गढ़वा मुख्य पथ पर एक बाइक से उन्हें जोरदार टक्कर लगी। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। खासकर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिभावकों ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक भी जख्मी हुए हैं। उनका भी इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार महुगांवा हाईस्कूल के दो छात्र कक्षा सात के अनु कुमार एवं इसी कक्षा का दीपक कुमार आलू लेने के लिए स्कूल से निकलकर मुख्य सड़क पार कर दुकान में जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान गढ़वा की ओर से आ रही एक बाइक से दोनों छात्रों को टक्कर लगी। इस हादसे में दो बाइक सवार भी सड़क पर गिर गए। सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और घायल छात्रों एवं बाइक सवार को इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा।
छात्रों में अनु कुमार का सिर फट गया है और कान में गंभीर चोट लगी है। दीपक कुमार बेहोशी की हालत में भर्ती है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि सिटी स्कैन के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके बाद आगे कुछ किया जायेगा। मोटरसाइकिल सवार पप्पू चौधरी और चंदन चौधरी को शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। यह दोनों गढ़वा से डालटनगंज मेला देखने के लिए आ रहे थे और हेलमेट नहीं पहने थे। दोनों की उम्र 18 से कम है। दोनों गढ़वा के डंडा मोतिहारा का रहने वाले हैं। पप्पू बेहोश बताया जाता है।
महुगांवा हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को कहा था कि आप जाकर आलू किसी से मंगवा लें, लेकिन अध्यक्ष ने बच्चे को लेने भेज दिया, जिससे इस तरह की घटना घट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में हमलोगों को ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली है। स्कूल के छात्र को किसी मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हो गए। उसके बाद हमलोगाें ने तुरंत वहां पहुंचकर छात्रों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाकर भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।




