दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक
जिले में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक किया गया।
बैठक में नगर निगम, नगर पंचायतों ,नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार सरकार के गृह विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण, पटना द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल व अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया।इस मौके पर डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जिले भर में दुर्गा पूजा त्योहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरती जाए।सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उन पर कारवाई सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने जिले वासियों को गलत अफवाहों से बचने को कहा।वही एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु महिला व /पुरुष पुलिस बलो की पर्याप्त रूप तैनाती किया जा रहा है।उन्होंने लोगो से सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की सलाह देते कहा कि ऐसे तत्वो पर पुलिस की पैनी निगाह होगी।समाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले उपद्रवी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।वही मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी ने पूजा पंडालों की सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी करने को कहा।इसके साथ ही उन्होने कहा कि पर्व के अवसर पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।उल्लेखनीय है,कि शांति समिति की बैठक में पूजा पंडालों में विद्युत शार्ट सर्किट से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने पर जोर दिया गया।इसके साथ ही पूजा स्थलों एवं जुलूसों निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा।विसर्जन स्थल नदी व तालाब के पास गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन जुलूस निकल जाएंगे।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा । सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर पटना उच्च न्यायालय द्धारा दिये गये निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।इस अवसर एडीएम पवन कुमार सिन्हा,एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम,एएसपी राज,डीपीआरओ, उपमेयर डॉ लाल बाबू प्रसाद, डॉक्टर परवेज बिन्टी शर्मा सहित जिला शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।





