• January 3, 2026

युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार

 युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार

जिले थाना मूंढापांडे पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युक्ति को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित दलपतपुर निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया।

विगत 28 मार्च को थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने बेटी के अपहरण और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि होली के दिन दलपतपुर निवासी सलमान अपने पिता नवी हसन के सहयोग से उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। पुलिस ने युवती को बरामद कर उसके कोर्ट में बयान कराए थे। तब पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर केस में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई थी। रविवार को एसआई अनंगपाल की टीम ने आरोपित सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह युवती को कलियर शरीफ ले गया था। एसआई अनंगपाल ने बताया कि आज शाम को आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *