• January 15, 2025

YouTube के CEO सुसान वोजिकी ने दिया इस्तीफा, अब भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे पद

यूट्यूब के सीईओ सुसान वोजिकी के इस्तीफे के बाद अब भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ होंगे। YouTube के कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में सुसान वोजसिकी ने कहा कि, ”वह अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स के लिए यूट्यूब छोड़कर जा रही हैं। मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं. फिलहाल वह यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं ”

इस पद को संभालने के साथ नील मोहन भी अब भारतीय मूल के वैश्विक तकनीकी प्रमुखों की सूची में शामिल हो गए है, जिनमें Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, आईबीएम के अरविंद कृष्ण और एडोब के शांतनु नारायण जैसे लोगों के नाम शुमार थे।

ये भी पढ़े :- इतने करोड़ में बिका विश्व का सबसे महंगा डोमेन, जानें किसने खरीदा और इस पर क्या बिक रहा?

 

जानिए कैसा रहा है अब तक का नील मोहन का कैरियर ?

नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री है। उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है। वह अर्जे मिलर स्कॉलर भी थे, इसके साथ ही साल 1996 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत Accenture (तत्कालीन एंडरसन कंसल्टिंग) से की थी। इसके बाद NetGravity नामक एक स्टार्टअप में शामिल हो गए। इसके बाद में वह 2002 में इंटरनेट विज्ञापन फर्म DoubleClick के साथ जुड़े. इसके बाद साल 2007 में Google की 3.1 बिलियन डॉलर की सेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गूगल में मोहन ने कंपनी की डिस्प्ले और वीडियो ऐड बिजनेस का नेतृत्व किया। उन्होंने 2008 से 2015 तक YouTube, Google डिस्पले नेटवर्क, AdSense, AdMob और DoubleClick एड टेक प्रोडक्ट की जिम्मेदारी संभाली।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *