• January 15, 2025

इतने करोड़ में बिका विश्व का सबसे महंगा डोमेन, जानें किसने खरीदा और इस पर क्या बिक रहा?

 इतने करोड़ में बिका विश्व का सबसे महंगा डोमेन, जानें किसने खरीदा और इस पर क्या बिक रहा?

सामान्य तौर पर यदि हम किसी हॉस्टिंग साइट से कोई डॉट कॉम डोमेन खरीदते है तो इसके लिए हमें प्रतिवर्ष 499 रुपये का भुगतान करना होता है। लेकिन क्या आपको पता है की डॉट कॉम वेबसाइट को 3 करोड़ डॉलर यानी 248 करोड़ रुपये में बुक किया गया है। यह सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बात बिलकुल सच है। वॉयस डॉट कॉम वेबसाइट को 3 करोड़ डॉलर में खरीदा गया है। इस वेबसाइट के जरिये डिजिटल कला को प्रदर्शित किया जाता है। अगर आप चाहें तो कोई पेंटिंग या आर्ट को यहां से खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि, यह अब तक विश्व का सबसे महंगा दामों में बिकने वाला डोमेन वॉयस डॉट कॉम बन गए है, जिसे 3 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था, उसे प्रति माह सिर्फ 88,800 विजिटर मिल रहे हैं, जबकि तीसरे सबसे महंगे इंटरनेट डोमेन नाम में कोई पंजीकृत मासिक ट्रैफिक नहीं है। वेब-होस्टिंग प्रदाता होस्टिंगर के आंकड़ों के मुताबिक, वॉयस डॉट कॉम के मासिक ट्रैफिक सिमिलरवेब के अनुसार, लगभग 88,800 है।

 

ये भी पढ़े :-ब्रेकिंग : BBC के दिल्ली – मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, सील हुआ ऑफिस

होस्टिंगर के एक प्रवक्ता ने कहा, ”डोमेन नाम पर लाखों डॉलर खर्च करने से वेबसाइट पर लाखों विजिटर मिलने की गारंटी नहीं होती। 360 डॉट कॉम चीनी इंटरनेट सुरक्षा कंपनी 360 सुरक्षा प्रौद्योगिकी इंक से संबंधित है, और इस समय 2.39 करोड़ मासिक विजिटर प्राप्त करता है, जो इसे चीन में 154वीं सबसे बड़ी वेबसाइट के रूप में रैंक करता है। डोमेन नाम फरवरी 2015 में वोडाफोन से 1.7 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था। अगस्त 2022 में 1.5 करोड़ डॉलर में खरीदे जाने के बाद एनएफटी डॉट कॉम शीर्ष 10 में सबसे हालिया बिक्री में से एक है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला डॉट कॉम डोमेन नाम (सूची में सातवें स्थान पर) को खरीदने में 10 साल लग गए, आखिरकार इसे सिलिकॉन वैली के इंजीनियर स्टुअर्ट ग्रॉसमैन से लगभग 1.1 करोड़ डॉलर में हासिल किया गया”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *