• October 18, 2025

खेलों के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे युवा : राजीव चाढक

 खेलों के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे युवा : राजीव चाढक

जम्मू, 3 अगस्त। बाहु क्षेत्र के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल अक्षय सगोत्रा की अध्यक्षता में भाजपा नेता राजीव चाढक से मिलकर उन्हें स्थानीय युवाओं को खेल मैदान न होने से पेश आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया उन्होंने बताया कि यहां के युवाओं की खेल का मैदान न होने से क्रीडा क्षेत्र मे प्रतिभाएं दबकर रह गई हैं। खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का मौका नहीं मिल पा रहा है। युवाओं ने बताया कि बाहु फोर्ट क्षेत्र में कोई ऐसा खुला मैदान भी नहीं है, ज़हां सुबह-शाम युवा अभ्यास कर सकें। इसी अभाव के कारण क्षेत्र के खेल जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी पलायन को विवश हैं।

युवा खिलाडियों से बात करते हुए भाजपा नेता राजीव चाढक ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री खेल की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं उन्होंने युवाओं के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से बहुत से प्रकल्प आरंभ किए हैं परंतु जम्मू कश्मीर का अधिकांश हिस्सा अभी तक इससे वंचित है

उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि किसी भी शहर, गांव, प्रदेश देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है उसके लिए युवा वर्ग तंदुरूस्त नशों से दूर हो तभी युवा इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ युवा जहां एक ओर अपने आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं वहीं इससे मानसिक रूप से भी युवा तंदरूस्त रह सकता है।

उन्होंने कहा कि बाहु फोर्ट, गोरखा नगर, जेडीए न्यू कॉलोनी बाहु फोर्ट एवं शिवनगर क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति बहुत ज्यादा रुचि देखी गई है परंतु क्षेत्र में कोई खेल मैदान न होने के कारण युवा या तो कंप्यूटर अथवा मोबाइल के खेल तक ही सिमट कर रह गए हैं या फिर आवारागर्दी और नशों जैसी बुरी आदतों में फंस जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज अलग अलग खेलों के माध्यम से भारत के युवाओं ने विश्व में नाम कमाया है जिससे देश का भी नाम रोशन हुआ है। युवाओं को इतनी बड़ी ऊंचाई पाने के लिए किसी बड़े शहर में होना जरूरी नहीं है बल्कि युवाओं की अपनी मेहनत लगन उसे खेलों में कहीं पर भी ले जा सकती है। बाहु क्षेत्र में इस समय खेल मैदान की बहुत बड़ी जरूरत है क्योंकि अब तक यहां पर कोई खेल मैदान होने के कारण बहुत से युवा अपनी खेल प्रतिभा को दबाकर अपने युवा आयु को निकाल चुके हैं लेकिन अगर अब भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी युवा अपनी खेल प्रतिभा को दबाकर बैठे रहेंगे।

उन्होंने कहा- खेल मैदान न होने के कारण खिलाड़ी प्रोपर ढंग से खेल नहीं पाते। उन्होंने कहा कि हम माननीय उपराज्यपाल जी की सरकार से बाहु क्षेत्र में करीब 130 मीटर लंबा 130 मीटर चौड़े खेल मैदान मांग करते हैं । जिसके पूरे होने पर क्षेत्र के हर वर्ष सैकड़ों युवाओं को अलग-अलग खेलों के माध्यम से अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का मौका मिलेगा। अभी मैदान न होने के कारण युवाओं को यहां-वहां जाना पड़ रहा है। अगर बाहु क्षेत्र में खेल मैदान हो तो युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

चाढ़क ने कहा कि बाहु फोर्ट मे स्टेट फॉरेस्ट कॉरपोरेशन का वचन डिपो बंद हो चुका है वहां बहुत सी जमीन खाली पड़ी है उस खाली जमीन पर खेल का मैदान बनाया जाए

सुशील मालाकार, दीपक कुमार, कार्तिक कुमार, अंश, मयंक चाढक, अभिनंदन चिंब, अभिमन्यु मेहरा, निशांत मेहरा, नितिन कलसी, आकाश गुप्ता, टिन्नी लाड़ा व अन्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *