• December 23, 2024

युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

 युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार, 11 अगस्त । आम आदमी पार्टी के लगातार बढ़ते कारवां में आज सैकड़ाें भाजपा युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। यह सदस्यता भाजपा छाेड़कर अनूप चौधरी और रानीपुर विधानसभा महिला मोर्चा भाजपा की सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश राणा के नेतृत्व में ली गई।

सदस्यता ग्रहण करने वालाें में प्रमुख रूप से प्रिंस, आकाश, निखिल, लकी, अतुल, उदय, नितिन, जतिन, हनी, आर्यन, मयंक, अंकुर, अमन, दीपक राणा, सरन, कृष्णा मनु वर्मा, शौर्य सैनी, आकाश ठाकुर और भारत सहित कई युवा मौजूद थे।

पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि भाजपा से युवाओं का लगातार मोहभंग हो रहा है। आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रेरित होकर सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। आम आदमी पार्टी द्वारा आयाेजित मोहल्ला रिपेयर कैंप और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष का परिणाम है कि हरिद्वार में पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है।

उन्हाेंने बताया कि पार्टी नगर निगम की तैयारी को लेकर पूरी तरह तैयार है और इस बार हरिद्वार की जनता दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का मेयर चुनेगी।

इस अवसर पर अनिल सती, धीरज पीटर, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी और अभिषेक मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *