• October 16, 2025

यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन छात्राओं ने हरियाणवीं डांस से स्टेज पर मचाई धूम

 यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन छात्राओं ने हरियाणवीं डांस से स्टेज पर मचाई धूम

मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 10वें यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन शनिवार को हरियाणवीं डांस की धूम रही। फतेहाबाद व सिरसा जिले के विभिन्न कालेजों से पहुंची छात्राओं ने स्टेज पर हरियाणवीं गीतों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा कॉलेज परिसर तालियां से गूंज उठा। यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रो. एसके गहलावत, डीन अकाडमी अफेयर्स, सीडीएलयू सिरसा ने भाग लिया। उनके साथ विशेष तौर पर कुलजीत सिंह कुलडिय़ा, बलजीत सिंह कुलडिय़ा, बबीता गहलावत, पुष्पा कुलडिय़ा भी मौजूद रही।

रविवार का विशेष आकर्षण हरियाणवीं गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डांस रहा। सडक़ किनारे काम करके अपने जीवन का निर्वाह कर रहे लोगों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करना भी रहा। मुख्यअतिथि प्रो. गहलावत ने कॉलेज प्रधान राजीव बत्रा व रमिता बत्रा के प्रयासों और इस नई सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि सडक़ किनारे मेहनत मजदूरी करने वाले ये लोग भी हमारे समाज का अहम हिस्सा है। इनके बिना भी हमारा समाज आगे नहीं बढ़ सकता। कॉलेज प्रशासन द्वारा इन लोगों को सम्मान देते हुए शुरू ही गई यह पहल सराहनीय है वहीं इससे इन लोगों के बच्चों के मन में भी शिक्षा के प्रति लगन पैदा होगी और वे आगे चलकर अपने परिवार का आर्थिक हालत को सृदृढ़ कर पांएगे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन क्लास्किल डांस में विद्यार्थियों ने जहां शानदार प्रस्तुति दी, वहीं हरियाणा सोलो डांस मेल व हरियाणा सोलो डांस फिमेल के अलावा हरियाणा फॉक सोंग के भी मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में सीडीएलयू से सम्बंधित 35 कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा आज माईम व स्किट के भी मुकाबले करवाए गए। ऑन दिन स्पॉट पेन्टिंग, कार्टूनिंग, कोलॉज, क्ले मॉडलिंग, पोस्टरा मेकिंग, रंगोली, क्विज, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन व ऑन दि स्पाट वीडियोग्राफी के भी मुकाबले करवाए गए। इन सभी प्रतियोगिताओं में इन कॉलेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज के मुकाबलों में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अमित सांगवान, डिपार्टमेंट ऑफ जेएमसी सीडीएलय, प्रो. जेएस दुहन, डिपार्टमेंट ऑफ बॉयो टेक्नोलॉजी, सीडीएलयू सिरसा, प्रिंसीपल सीएमके नेशनल कन्या कॉलेज सिरसा डॉ. रंजना ग्रोवर व प्रो. सुरिन्द्र सिंह कुण्डू, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स सीडीएलयू सिरसा ने निभाई।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *