ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बेगूसराय में शनिवार को एक बार फिर बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव की है। मृतक हेमनपुर निवासी रामदुलार महतो के पुत्र पंकज कुमार है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पंकज कुमार के घर के समीप ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। शनिवार की दोपहर वह ट्रांसफार्मर के समीप खड़ा था। इसी दौरान विद्युत प्रभावित हो रहे तार की चपेट में आ गया।युवक को चपेट में आकर छटपटाहट देख आसपास के लोग दौड़े तथा किसी तरह से उसका संपर्क तार से हटाया। लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर तार का मकड़जाल लगा हुआ है एवं ट्रांसफार्मर भी बहुत नीचे लगा है। हो सकता है कि ट्रांसफार्मर के अर्थिंग वाले तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई हो।
फिलहाल घटना के बाद गांव में शोक फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा ट्रांसफार्मर को निर्धारित ऊंचाई पर लगाने सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यहां ट्रांसफार्मर बहुत ही असुरक्षित तरीके से लगाया गया है। एक तो ट्रांसफार्मर काफी नीचे है, ऊपर से अर्थिंग एवं बेतरीब लटके तार से हादसे हो रहे हैं।