सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
जिले के ढकुवाखाना सदर थाना क्षेत्र के एक नंबर बानतौ गांव में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि शुक्रवार की रात काठरबाड़ी गांव निवासी पंकज गोहाईं (20) ई-रिक्शा चलाकर रात में ई-रिक्शा मालिक को उसका ई-रिक्शा सौंपकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक हाईवे के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी। जोरदार ठोकर लगने की वजह से वह बेहोश हो गया।
दुर्घटना की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे उठाया। लेकिन, व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में ढकुवाखाना सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर थाने ले जाकर का मामला दर्ज कर लिया। मृतक के बारे में बताया जाता है कि वह दूसरे की ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। मृतक शांत स्वभाव का तथा मृदुभाषी था। ऐसे एक व्यक्ति के असामयिक निधन से पूरे ढकुवाखाना में शोक की लहर दौड़ गई है।



