नाला के समीप मिला युवक का शव, जांच शुरु
देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुरा में सोमवार सुबह नाला के समीप 27 वर्षीय युवक का शव मिला, जो एक दिन पहले ब्यावरा जाने का बोलकर निकला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बहादुरपुरा स्थित नाला के समीप 27 वर्षीय मोहन उर्फ अखिलेश पुत्र चंदरलाल यादव का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक बीती शाम ब्यावरा जाने का बोलकर घर से निकला था। युवक की मौत संभवतःशराब पीने से होना बताई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।




