एयरपोर्ट से गोली के साथ गिरफ्तार युवक को मिली जमानत
रांची, 03 जुलाई । प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की कोर्ट ने बुधवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रायफल की गोली के साथ गिरफ्तार युवक को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उस युवक को 20-20 हजार के दो निजी मुचलके जमा करने की शर्त पर जमानत दी है। आरोपित की ओर से अधिवक्ता प्रीतांशु सिंह ने बहस की।
उल्लेखनीय है कि 20 जून को एयरपोर्ट से एक युवक के पास से रायफल की एक गोली बरामद हुई थी। उसका नाम आकाश कुमार साव है। वह पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका है। वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड का रहने वाला है। वह रांची से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान उसे गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था।