एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता हैं…गीत का स्वर हुआ मौन, यश भारती पुरस्कृत माहेश्वर तिवारी का निधन

मुरादाबाद निवासी यश भारती से पुरस्कृत वरिष्ठ नवगीतकार डॉ. माहेश्वर तिवारी (86 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया है।
साथी संस्था अक्षरा के संस्थापक योगेंद्र वर्मा व्योम ने बताया कि दादा पिछले कई दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार दोपहर में उन्होंने कांठ रोड पर गौर ग्रेसियस स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुरादाबाद व देशभर के साहित्यकारों ने दुख जताया है।उन्होंने आगे बताया कि माहेश्वर तिवारी का गीत ””एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता हैं…”” नवगीत का हस्ताक्षर बन गया था।
