• October 15, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके दीर्घ जीवन के लिए यज्ञ,हवन

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके दीर्घ जीवन के लिए यज्ञ,हवन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रधानमंत्री के स्वस्थ दीर्घ जीवन के लिए कार्यकर्ता जगह—जगह हवन पूजन करते रहे। भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद यज्ञ,हवन कर प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी दीर्घ जीवन और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने की कामना की। इस दौरान अनूप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर बाबा विश्वनाथ से उनके दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में सोमनाथ विश्वकर्मा,दीपक आर्या व ओम प्रकाश यादव,धीरेंद्र शर्मा, मनीष चौरसिया, अजय गुप्ता आदि शामिल रहे।

नमामि गंगे ने पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए की गंगा आरती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नमामि गंगे के सदस्यों ने लंबी उम्र के लिए उनके तस्वीर संग मां गंगा की आरती उतारी। दशाश्वमेध घाट पर जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर एक ओर गंगा तट की सफाई की गई। तो दूसरी ओर पीएम मोदी के दिर्घायु की कामना से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया। राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा गया। स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आग्रह किया गया।

इस दौरान मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश को आत्मनिर्भर बनाने , सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के लिए प्रार्थना की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जब अपने संसदीय क्षेत्र के तौर पर काशी को चुना था, तब भी उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है । तब से अब तक मां गंगा के पुत्र के रूप में पीएम मोदी की नमामि गंगे के तहत प्राथमिकता गंगा सफाई एवं यह सुनिश्चित करना है कि शहरों की गंदगी गंगा में न गिरे । प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने इस निमित्त हमने मां गंगा की आरती और दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *