• November 21, 2024

WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

 WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क: 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है | BCCI ने आज यानि मंगलवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में एक बार फिर अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए BCCI ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। WTC फाइनल में जहाँ टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी वहीँ अब तक उप-कप्‍तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वहीँ इस बार एक दिन रिजर्व-डे रखा गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।’

 

WTC 2023 team india squad icc world test championship rohit sharma captain  ajinkya rahane comeback ind vs aus | WTC Final 2023: विश्‍व टेस्‍ट  चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस

 

बता दें कि भारतीय टीम ने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी कप्‍तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है | वहीँ टीम में विकेट के पीछे की जिम्‍मेदारी केएस भरत के कंधों पर सौंपी गई है, जिससे ईशान किशन को मौका नहीं मिला। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन विभाग की जिम्‍मेदारी होगी। अश्विन, जडेजा, पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगी।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *