• October 16, 2025

आयरलैंड और आस्ट्रेलिया में वर्क परमिट एवं वीजा दिलाने के नाम पर 9.55 लाख की ठगी

 आयरलैंड और आस्ट्रेलिया में वर्क परमिट एवं वीजा दिलाने के नाम पर 9.55 लाख की ठगी

आययरलैंड और आस्ट्रेलिया में वर्क परमिट एवं वीजा दिलाने के नाम पर शहर की कंसलटैंसी फर्म मालिक से 9.55 लाख रूपयों की ठगी कर ली गई। शातिर अब अपना कार्यालय बंद कर भाग गया। पीडि़त कंसलटैंसी मालिक ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज हुआ है।

17ई/21 निवासी अनुप जोन हेनरी पुत्र अरविंद हेनरी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह ब्लूवेव एजुकेशन कंसलटैंसी फर्म चलाता है। उसकी कंसलटैंसी फर्म के द्वारा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, एमबीबीएस आदि में प्रवेश प्रदान के लिए अधिकारिक तौर पर लाइसेेंस अनुवंध करवाती है। देश विदेश यूरोप, रूस में क ई छात्रों को भर्ती करवाया गया है। उसकी फर्म मेडिकल और शिक्षा क्षेत्र में आज भी काम कर रही है।

परिवादी का कहना है कि उससे ब्रिजेश कुमार दुबे जोकि खुद को च्लेाबल कनेक्ट फर्म का मालिक बताता था और कहा कि वह आयरलैंड एवं आस्टे्रलिया में वर्क परमिट एवं नियुक्ति पत्र के संबंध में वीजा उपलब्ध करवाता है। इसके लिए वह अपना कार्यालय अहमदाबाद गुजराज में चला रहा है। इस कारण से उनकी जान पहचान हो गई।

इस पर पीडि़त अनुपजोन हेनरी ने वर्क परमिट एवं वीजा के लिए 18 छात्रों की फाइल्स को उसके पास ईमेल के जरिए भेजा था। आरोपी का अलग अलग बैंकों के माध्यम से 9.55 लाख रूपए ट्रांसफर करवाए गए। यह रकम 2 नवंबर 2022 से लेकर 5 जनवरी 2023 तक ट्रांसफर की गई। मगर वह बाद में टालमटोल जवाब देता रहा। पीडि़त ने बाद में खुद 5 जनवरी 23 को आयरलैंड गया तो पता लगा कि वहां दूतावास से ऐसे किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं आए है और ना ही उल्लेख है।

इसके बाद पीडि़त अनुप जोन अहमदाबाद उसके बताए एडे्रस पर पहुंचा तो मालूम हुआ कि आरोपी कई लोगों से ठगी कर भाग चुका है। पीडि़त ने अब अदालत में इस्तगासे के माध्यम से धोखाधड़ी में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच आरंभ की गई है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *