• December 28, 2025

पति की हत्या कराने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार

 पति की हत्या कराने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार

पति की हत्या कराने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि 19 अक्टूबर को डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत जलालिया पीर के पास यमुना में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक की शिनाख्त उसके भाई नितिन कुमार ने अपने भाई अरुण कुमार उर्फ जुगनू निवासी बुलाकीवाला के रूप में की गयी। मृतक के शरीर पर चोट व खरोंच के निशान देख उसने अपने भाई की हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मृतक अरुण कुमार का परम सिंह नामक व्यक्ति के साथ जाना ज्ञात हुआ। इसके बाद पुलिस ने परम सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मृतक की पत्नी रमिता के कहने पर अरुण की हत्या की थी। परम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह हलवाई का काम करता है तथा शादी ब्याह में काम के सिलसिले में विकासनगर आता रहता है। मृतक की पत्नी रमिता से उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान ग्रीन व्यू होटल में हुई थी, जहां वो शादी में काम के सिलसिले में आई हुई थी। इसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी और दोनों अक्सर विकासनगर में कालिंदी अस्पताल के पास एक होटल में मिलने लगे।

इस दौरान रमिता ने उसे बताया कि उसका पति अरुण जो सब्जी की ठेली लगाने का कार्य करता है। अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है, यदि उसको रास्ते से हटा दिया जाए तो वह दोनों आसानी से एक दूसरे के साथ रह सकते हैं। इसके बाद अक्सर रमिता से होने वाली मुलाकातों के दौरान वह अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव डालने लगी और ऐसा ना करने पर उसको जेल भेजने की धमकी देने लगी।

इसके बाद रमिता के साथ मिलकर उसके पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी। योजना के अनुसार 18 अक्टूबर को वह अपने कारीगरों के साथ ट्रेन से सहारनपुर से देहरादून आया और अपने कारीगरों को विकासनगर में एक समारोह स्थल पर छोड़कर अरुण को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। विकासनगर में एक देशी शराब के ठेके से उसने एक बोतल खरीदी और अरुण के आने पर उसके साथ जलालिया होते हुए यमुना नदी के किनारे गया। वहां पर उसने अरुण को शराब पिलाई। जैसे ही अरुण बाथरूम करने के लिए नदी के किनारे गया। उसने पीछे से अपने पास रखे गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद वह उसकी मोटरसाइकिल को लेकर विकासनगर आया और रसूलपुर में मोटरसाइकिल खड़ी करके वहां से चला गया। उसने रमिता को फोन से घटना की जानकारी दे दी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *