ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार भाभी की मौत, ननद घायल

सीमेंट लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार ननद और भाभी (महिला अधिवक्ता) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज को लखनऊ ले जाते समय महिला अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कालू तिवारी का पुरवा मजरे सोनपुर मानकंठ निवासी आरती तिवारी अपनी भाभी दीक्षा तिवारी दोनों स्कूटी पर सवार होकर तहसील गौरीगंज जा रही थी। गौरीगंज रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास ताला मोड़ पर सामने से आ रही सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां महिला अधिवक्ता दीक्षा तिवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अधिवक्ता दीक्षा को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
