• October 22, 2025

शतरंज प्रतियोगिता के विजेता घोषित, लगी पुरस्कारों की झड़ी

 शतरंज प्रतियोगिता के विजेता घोषित, लगी पुरस्कारों की झड़ी

नगर में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के द्वारा आयोजित 10वीं एक दिवसीय अंडर-13 ओपन और अंडर-18 वर्ग में स्विस लीग पद्धति से 6 राउंड में मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से 192 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-13 वर्ग में जायसीस पब्लिक स्कूल के श्रेयांश साहू ने 6 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आरएएन रुद्रपुर के भव्य अरोड़ा दूसरे, दिल्ली फाउंडेशन हल्द्वानी के दर्शील सुटेरी तीसरे, उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर के सक्षम दर्शन चौथे, क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के अभिनव बिष्ट पांचवे, ईशान चौहान छठेे, देवाशीष शाह सातवें, सक्षम शाह नैनीताल आठवें, अर्चित अग्रवाल नौवें व कर्णव गुप्ता दसवें स्थान पर रहे और पुरस्कार जीते।

इसी तरह अंडर-18 ओपन वर्ग में बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी के प्रत्युष फुलारा 6 अंको के साथ प्रथम, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़़ा की सौम्या पटियाल दूसरे, बीएलएम एकेडमी के दिव्यांश क्वात्रा तीसरे, शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालाकोटी चौथे, क्वींस सीनियर सेकंडरी के ध्रुवांश भट्ट पांचवे, शुभम पुरोहित छठेे ,तुषार बेलवाल सातवे, तोषित तिवारी आठवें, हर्षित पंत नोवै व भार्गव सती दसवें स्थान पर रहे।

बालिकाओं के अंडर-18 वर्ग में आरएएन रुद्रपुर की इशिका बंगा प्रथम, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल की अनुष्का शाह दूसरे, डीएवी सेंटरनेशन पब्लिक स्कूल की दिविषा पांडे तीसरे, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रिया नेगी चौथे, अनन्या अग्रवाल पांचवे जबकि अंडर-13 वर्ग में नैनीताल की जान्हवी शाह प्रथम, अल्मोड़ा की नविका डालाकोटी दूसरे, दिव्यांशी पोखरिया तीसरे, वैभवी आगरी चौथे व आद्या जोशी पांचवे स्थान पर रही।

इसके अलावा अंडर-15 में लिटल स्कॉलर काशीपुर के इंदुशेखर त्रिपाठी, डीएवी के प्रशांत भट्ट, नौकुचियाताल के वैभव आगरी, अंडर-11 में अथर्व जलहोत्रा, दिव्यांश मटियाली, निकुंज बचखेती, अंडर-9 में शिखर, दक्ष रावत व, समर्थ चंद्रा अपने वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर रहे। इनके अलावा 16 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। स्कूल ट्रॉफी बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी को सर्वाधिक 20अंक प्राप्त करने पर दी गई, जबकि मात्र आधे अंक के अंतर से शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा दूसरे व डेढ़ अंकों के अंतर से क्वींस हल्द्वानी तीसरे स्थान पर रहे।

इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडे, आंचल पंत, हितेश शाह, डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’, सुमित खन्ना, नरेंद्र लाम्बा, जितेंद्र साह, जेके शर्मा, विकास मरदान ,अनिल कुमार, आर्बिटेटर शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, मोहमद जुबेर सिद्दीकी ,वसीम, राजेंद्र राणा, धीरू बिष्ट, ललित लमकोटी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *