धमतरी जिले के सोंढूर व दुधावा बांध में पानी की आवक शुरू

धमतरी, 29 जून धमतरी जिले में रुक-रुक हो रही वर्षा से अब जिले के बांधों में पानी आने लगा है। इससे लोगों को राहत मिली है। अंचल में रात को अच्छी बारिश हुई है। यह बारिश जिले के छह तहसीलों में हुई है, कहीं ज्यादा तो कहीं कम। नगरी तहसील में सबसे अधिक 87.8 मिमी वर्षा हुई है और सबसे कम कुरूद में सिर्फ 2.5 मिमी वर्षा हुई। जबकि भखारा तहसील में बारिश ही नहीं हुई है।
नगरी क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से क्षेत्र के दुधावा व सोंढूर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। इस बारिश के बाद अंचल में खरीफ खेती-किसानी में तेजी आएगी।रात में जिले के भखारा तहसील को छोड़कर धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, कुकरेल और बेलरगांव तहसील में अच्छी वर्षा हुई है। बारिश से गलियों व सड़कों समेत गड्ढों पर पानी भर गया। धमतरी शहर के कुछ कालोनियों के खाली पड़े प्लाटों में पानी भर गया। एकलव्य खेल मैदान में पानी भर गया। इसी तरह खेत-खलिहानों में भी पानी भरने से खेतों की प्यास बूझ गई है। नगरी तहसील में अच्छी वर्षा होने से क्षेत्र के दुधावा व सोंढूर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। हालांकि पानी की मात्रा बहुत ही कम है, लेकिन इस साल के बारिश से बांधों में पानी की आवक की शुरुआत हो गई है।
इसे भी पढ़े :-आरक्षित पदों को सिर्फ उन्हीं वर्गों के अभ्यर्थियों से भरा जाए
गंगरेल व मुरूमसिल्ली में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाया है। अब इन बांधों को भी झमाझम बारिश होने के साथ पानी की आवक शुरू होने के साथ प्यास बुझाने का इंतजार है। गंगरेल बांध में वर्तमान में सिर्फ सवा छह टीएमसी जलभराव है, जो बहुत ही कम है। मुरूमसिल्ली बांध की स्थिति ठीक नहीं है। सोंढूर व दुधावा बांध में सवा-सवा टीएमसी जलभराव है। इन बांधों को भी अपनी प्यास बुझाने अब झमाझम बारिश होने का इंतजार है।28 जून को धमतरी तहसील में 32.3 मिमी, कुरूद में 2.5 मिमी, मगरलोड में 16.1 मिमी, नगरी में सबसे अधिक 87.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं कुकरेल में 29 मिमी और बेलरगांव तहसील में 15.8 मिमी बारिश हुई है। जबकि भखारा तहसील में बारिश ही नहीं हुई है। इस तरह जिले में एक जून से अब तक कुल 125 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अंचल में अच्छी बारिश होने से अब खरीफ सीजन के खेती-किसानी में तेजी आएगी। खेती जमीन गीली होने और पानी भरने के बाद अब बोता व रोपाई तेजी से चलेगा। किसान व मजदूर अब अधिकांश समय खेतों में नजर आएंगे।
