• July 21, 2025

श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार पर विंध्यथाम की छवि होती है खराब, बदले आचरण : एसपी

 श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार पर विंध्यथाम की छवि होती है खराब, बदले आचरण : एसपी

विंध्य कोरिडोर के तीनों प्रमुख मार्गों पुरानी व्हीआईपी, न्यू व्हीआईपी तथा कोतवाली मार्ग से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। सोमवार को विंध्याचल कोतवाली पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने पंडा समाज, व्यापार मंडल, दुकानदारों के साथ बैठक की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सरल व्यवहार करें। उनके साथ दुर्व्यवहार होने की दशा में कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी। वाहन स्टैंड संचालकों को निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दुकानों और स्टैंडों पर निर्धारित मूल्य सूची लगाएंगे और उसी के अनुरूप दर्शनार्थियों से धन प्राप्त करेंगे। अगर इसके विपरित वसूली किया जाना संज्ञान में आता है तो उनके खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, उन्हे जेल भेजा जाएगा। आए दिन श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की शिकायतें प्राप्त होती रहती है जिससे यहां की छवि खराब होती है। अच्छा होगा की लोग अच्छा आचरण करें। त्रिकोण क्षेत्र में मांस मदिरा सेवन करने की भी शिकायत प्राप्त होती रहती है। अब व्यक्तिगत रूप से इस क्षेत्र पर मेरी नजर बनी रहेगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में दुकानदार व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *